11.12.04

जब नहीं आए थे तुम

अपने लॅप्ट़प पर यह गाना सुना। कौन सी फ़िल्म? गायिका? अभिनेत्री?
जब नहीं आए थे तुम तब भी मेरे साथ थे तुम जब नहीं आए थे तुम तब भी मेरे साथ थे तुम दिल में धड़कन की तरह तन में जीवन की तरह मेरी धरती मेरे मौसम मेरे दिन रात थे तुम जब नहीं आए थे तुम तब भी मेरे साथ थे तुम फूल खिलते थे तो आती थी तुम्हारी खुश्बू फूल खिलते थे तो आती थी तुम्हारी खुश्बू हर हसीं शाम जगाती थी तुम्हारा जादू आइने में मेरी हर दिन की मुलाकात थी तुम मेरी धड़कन की तरह मेरे जीवन की तरह मेरी धरती मेरे मौसम मेरी दिन रात थे तुम जब नहीं आए थे तुम तब भी मेरे साथ थे तुम अध मुँदी दी आँख में सजता हुआ एक ख्वाब थे तुम अध मुँदी दी आँख में सजता हुआ एक ख्वाब थे तुम पहली बरसात में भीगा हुआ मेहताब थे तुम होंठ मेरे थे मगर इनके हर ... थे तुम दिल में धड़कन की तरह तन में जीवन की तरह मेरी धरती मेरे मौसम मेरे दिन रात थे तुम जब नहीं आए थे तुम तभ भी मेरे साथ थे तुम
बस दो सवाल: होंठ मेरे थे मगर इनके हर क्या थे तुम? मेहताब यानी? जब नहीं आए थे तुम तो गूगल के पास नहीं है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. गाने के छूटे शब्द के बारे में तो पता नहीं पर मेहताब के बारे में जानकारी दी जा रही रही है:-

    मेहताब=महताब का अर्थ है चन्द्रमा

    प्रयोग:-उम्र पैंतीस हुई आपका बचपन न गया,
    आईने में न यूं महताब उतारा कीजे .----मिदहत(शायर)

    लगभग सारे उर्दू शब्द जो गजलों में प्रयोग होते हैं वे www.aaina-e-ghazal.com में मिल जाते हैं अभी यह साइट कुछ गड़बड़चल रही है.मेरे पास यह किताब है .उसी से जानकारी दी जा रही है.

    जवाब देंहटाएं
  2. जब नही आये थे तुम..
    फिल्मः देव
    गीतकारःनिदा फाजली साहब
    संगीतकारःआदेश श्रीवास्तव
    अभिनेत्रीःकरीना कपूर
    आप फिर सुन बाकी सभी भी सुनेःhttp://www.ijunoon.net/music/movie.asp?catid=1272&name=Dev

    बहुत अच्छा गाना है.

    और गायिकाःअन्दाजा लगायें.......................
    अपनी करीना कपूर

    जवाब देंहटाएं

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।