13.9.08

नोकिया 2626 से छापा

यह लेख ओपेरा मिनी के जरिए नोकिया 2626 से ब्लागर डाट काम का इस्तेमाल कर रहा हूँ। यह फ़ोन 2075 का पड़ा, मज़ेदार है।

6 टिप्‍पणियां:

  1. मित्र, हिन्दी अपने से चलाता है या कोई जुगाड़मेण्ट करना होता है?
    2075.- तो ज्यादा नहीं, होम किये जा सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. सही है. 2075 होम किये जा सकते हैं. दो बात बताएं -

    क्या इसे जीपीआरएस के जरिए लैपटॉप पर इंटरनेट चला सकते हैं? यदि हाँ तो स्पीड कैसी मिलती है, खर्च प्रति घंटा क्या आता है और क्या रोमिंग में भी इंटरनेट चला सकते हैं? यदि इनका उत्तर हाँ हुआ तो समझो खरीद लिया इसे!

    जवाब देंहटाएं
  3. हिन्दी लगी लगाई है। यह फ़ोन नोकिया के नए मद्रासी कारखाने में बने हैं।

    यह लेख रोमिङ्ग पर ही लिखा है और यह टिप्पणी भी।
    डाटा केबल नहीं आजमाया है।

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. छींटाकसी करने की आदत नहीं, बाकी काम जोरदार किया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामी8:52 pm

    रवि जी,
    स्पीड, खर्च और रोमिंग पर चलने जैसी बातें आपके मोबाइल सेवा प्रदाता पर निर्भर करेंगी न कि मोबाइल फोन पर। :)

    GPRS रेडियो अमूमन सभी में एक सा ही होता है, तो सेवा प्रदाता पर निर्भर है कि स्पीड कैसी है कनेक्शन की।

    रोमिंग पर तभी चलेगा जब आपने अपने सेवा प्रदाता से रोमिंग सुविधा ले रखी है। यह इस बात पर भी निर्भर है कि जिस सेवा प्रदाता(रोमिंग पर) के इलाके में आप हैं वह डाटा सेवा देता है कि नहीं और जिस Cell Tower के दायरे में आप हैं वह डाटा कनेक्शन सपोर्ट करता है कि नहीं। :)

    जवाब देंहटाएं

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।