22.4.06

मोहाली में

तीन महीने पहले मोहाली आ गया था। यहाँ पर आशीष विश्वास जी से भी बातचीत हुई। उम्मीद है कि जल्द ही मुलाकात भी होगी।

18.4.06

तस्वीरें

अपनी तस्वीरों का चिप्पी-बादल यहाँ है। और अपने जान पहचान के लोग यहाँ। फ़्लिकर का इस्तेमाल मैंने हाल में ही शुरू किया है इसलिए हो सकता है कि आपका भी फ़्लिकर पर खाता हो लेकिन मुझे उसके बारे में पता न हो। यदि ऐसा हो तो आप मुझसे फ़्लिकर पर दोस्ती कर लें। और हाँ, तस्वीरों पर चिप्पियाँ देवनागरी में लगाइएगा!