जस्टिन.टीवी वालों ने वीडियो देखने और चढ़ाने की सुहूलियत दी हुई है। अपने पास तो ब्रोडबैंड है नहीं, आपको पास हो तो लुत्फ़ उठाएँ।
27.11.08
26.11.08
कनेडा वालों का स्वच्छ ऊर्जा परियोजना विश्लेषण साफ्टवेयर
यह तो पता नहीं कि इससे होता क्या है, लेकिन इन्होंने मुफ़्त में उतारने की सुविधा दी हुई है, यदि चाहें तो आजमा सकते हैं। मूलतः स्वस्थ ऊर्जा का इस्तेमाल करने में अधिक सुहूलियत हो इसके लिए बनाया गया है।
25.11.08
फ़ोकट में इश्तिहार दें क्लिक.इन पर
क्लिक.इन के जरिए आप फ़ोकट में विज्ञापन छाप सकते हैं। अभी एक विज्ञापन खुद छाप के देखता हूँ, अरे नहीं, डाक पता देना पड़ेगा। इत्ता समय नहीं है अभी, सोना भी है आखिर।
पर अगर किसी ने आजमाई हो तो बताएँ कैसी है यह सुविधा।
24.11.08
कचरे में टिप्पणियाँ डालने का नया कीर्तिमान
वह भी एक दिन में पचास।
और उन्हें नौ दो ग्यारह करने का भी। चलो इस बहाने मैंने कुछ लिखा। अफ़सोस भी हुआ, कि इतने सालों से बे-छींटाकसी वाले लेखों पर १ की संख्या दिखने लगी, पर उसे फिर से सिफ़र पे लाना पड़ा!4.11.08
विकीपीडिया के लिए मेरा पहला लेख
वह भी कुद का पतीसा खा के। दरअसल ज़्यादा कुछ है नहीं इसमें और हो सकता है कोई संपादक-वंपादक अब तक इस पर कैंची चला चुका हो पर लिख तो डाला ही। ये बात सही है कि अनुवाद के बजाय ताज़ा माल लिखना उतना ही बढ़िया लगता है जितना कुद का पतीसा खाना।
कई साल(यानी अन्तर्जाल के साल, वास्तव में हफ़्ते) पहले यह सोचा था कि हिन्दी के लेखों में जित्ते भी अहिन्दी विकीपीडिया संदर्भ हैं उनकी फ़ेरहिस्त तैयार की जाए। पर चौदहवीं का चाँद देखने से फुरसत मिले तब न। वैसे फ़िल्म अच्छी थी।