आजकल लगता है
फ़ेसबुक,
ट्विटर,
फ़्रेंडफ़ीड और
ओर्कुट कुंभ के मेले में बिछड़े जुड़वा भाई हैं।
ओर्कुट ने भी अपने नए रूप की शुरुआत कर दी है।
दिलचस्प बात यह है कि ओर्कुट और फ़ेसबुक को हिन्दी आती है लेकिन बाकी दोनो भाई फ़िलहाल उतने दक्ष नहीं हैं।
अब चारों भाई यही पूछेंगे कि भई क्या कर रहे हो, तो कितनों को जवाब देते फिरोगे। यही कहोगे न कि नौ दो ग्यारह हो रहे हैं।