23.8.06

जीमेल में हिन्दी का ऐडवर्ड्स विज्ञापन दिखा

हिन्दी ऐडवर्ड्स जीमेल आज अपने जीमेल खाते में (मेरा अन्तरापृष्ठ हिन्दी वाला है) चिट्ठाकार डाक सूची का एक सन्देश पढ़ते हुए हिन्दी में यह विज्ञापन मिला। हाँ, चटका लगाने पर जालस्थल अङ्ग्रेज़ी का ही निकला, पर एक शुरुआत है।

22.8.06

हमाम

नंगे होना भी तनाव मुक्ति का उपाय है - गपशप में चर्चा

20.8.06

माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा हिन्दी का बलात्कार - 3

माइक्रोसॉफ़्ट की हिन्दी लीजिए एक और नमूना। क्या आप अभी भी फ़ोल्डर को आगे क्या? गला सूख गया? लगता है इसके लिए भी चुनाव रखना पड़ेगा। क्या आप अभी भी अपने फ़ोल्डर को o खाना चाहते हैं? o लपेटना चाहते हैं? o तह करना चाहते हैं? o पीना चाहते हैं? अरे भाई पूरा सवाल तो पूछो, इतना रोकड़ा काहे वसूले हो?

18.8.06

माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा हिन्दी का बलात्कार - 2

माइक्रोसॉफ़्ट की हिन्दी सहेज रहा है opensource से ...untu-6.06-desktop-i386.iso , और कह रहा है सहेज रहा है ...untu-6.06-desktop-i386.iso से opensource मतलब ये हुआ कि हिन्दी की विण्डोज़ का इस्तेमाल करोगे तो जब भी कोई फ़ाइल उतारोगे तो बिल्लू कहेगा, फ़ाइल चढ़ाई जा रही है। इसे कहते हैं उल्टे बाँस बरेली को। कितने पैसे फेंके है बिल्लू ने इस अनुवाद के लिए? कम से कम एक बार जाँच तो करने के लिए कह देता। पैसे दे रहा है तो वसूलता भी। पर लगता है ज़्यादा हैं उसके पास। एक और नमूना - माइक्रोसॉफ़्ट की हिन्दी स्थल से फ़ाइल नहीं उतारी, फ़ाइल से स्थल उतार लिया। तत्त्वमसि। ईश्वर आपके अन्दर है और आप ईश्वर के अन्दर हैं।

17.8.06

माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा हिन्दी का बलात्कार - 1

पहले भी चर्चा हो चुकी है - माइक्रोसॉफ़्ट के हिन्दी भाषा पॅक की। उसी को आगे बढ़ाते हुए नोश फ़रमाए, एक और बलात्कारी कदम - माइक्रोसॉफ़्ट आइटमs कोई बता सकता है कि यह आइटमs कहाँ की हिन्दी है? भारतवर्ष या आर्यावर्त की तो कतई नहीं है। हो सकता है पाताल लोक की हो। item को मद न कह के आइटम कह दोगे तो भी हम झेल लेंगे, items को भी मद न कह के आइटम्स कह दोगे तो भी झेल लेंगे, पूर्णविराम के बजाय बिन्दु लगाओगे तो भी झेल लेंगे, लेकिन भाईसाहब, आइटमs ? ये क्या बला है? यह नमूना मिला है इण्टर्नेट ऍक्स्प्लोरर के हिन्दी उद्धरण से। जिस तन्त्रांश के लिए मैंने 8000 रुपए फूँके उससे कुछ न्यूनतम गुणवत्ता की उम्मीद करना क्या पाप है? <कटाक्ष> लिनक्स के नौसिखिये, शौकिया या ग़ैर पेशेवर अनुवादक </कटाक्ष> ऐसी ग़लतियाँ करें तो समझ आता है लेकिन माइक्रोसॉफ़्ट के बिल्लू भाई वाले करें तो? कतई नहीं।

8.8.06

माइक्रोसॉफ़्ट वालो को ज़रूरत है र की

माइक्रोसॉफ़्ट कृपया इन्हें एक र प्रदान करें। ज़्यादा महँगा नहीं आता है। वैसे यह कड़ी है हिन्दी के भाषा पैक की, जिसकी मैं अभी स्थापना करने जा रहा हूँ। आप सब से अनुरोध है कि आप भी करें। इससे आपका मशीन का पर्दा हिन्दीमय हो जाएगा, और साथ ही जिस भी स्थल पर आप जाएँगे, वहाँ के जालराज अपने चिट्ठों में देखेंगे कि हिन्दी (hi-IN) वाली मशीन से बन्दा अपने पास आया है। भाषा प्रतिशत उपरोक्त छवि एक हफ़्ते के देवनागरी.नेट के आँकड़े हैं - देखिए, अङ्ग्रेज़ी का प्रतिशत इतना अधिक इसलिए है क्योंकि बहुत कम लोगो ने भारतीय भाषा का पॅक स्थापित किया है। अधिकतर जालराज और आईटी विभाग इस तरह के आँकड़ों पर कड़ी नज़र रखते हैं और इन्हीं के आधार पर नई भाषाओं में जालस्थल शुरू करने के निर्णय लेते हैं। तो दुनिया को बताइए कि आप के अन्दर हिन्दी के जालस्थल पढ़ने की लालसा है, यदि आप विण्डोज़ पर है तो इस पॅक की स्थापना ज़रूर कीजिए। डाउनलोड केन्द्र - माइक्रोसॉफ़्ट

2.8.06

दीवान

इतने दिनो से ये खज़ाना कहाँ छिपा था? तो इन्तज़ार किस बात का है, सदस्य बनिए। दिनो होता है या दिनों? प्रकाश डालने वाले को आभार।