11.6.07
पत्रकारों के चिट्ठे - स्वागतम् खबरियों!
बेचैन उत्साही, रवीश कुमार, मौतरमा खबरफ़रोश, इरफ़ान, मेरठ के सचिन जी, और अभय तिवारी - यानी जाल पर पत्रकारों के चिट्ठे। आपका स्वागत है।
जाल पर पत्रकारों के और चिट्ठे हों तो उन्हें यहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है, ताकि ये नेट्स्केप की निर्देशिका में प्रकट हो सकें। जो यहाँ पहले ही सूचित हैं वह अपना पता बदलने का अनुरोध भी कर सकते हैं, और कोई भी भला मानुस http://dmoz.org/World/Hindi/समाचार/प्रचार माध्यम/पत्रकारिता/पत्रकार वर्ग के सम्पादक बनने का आवेदन कर सकता है।
मिड डे के इस लेख में इस बात की गन्ध आई कि लोगों को अचरज हो रहा है कि हिन्दी के पत्रकार अच्छा लिख सकते हैं। भई इसमें अचरज की क्या बात है। जो पत्रकारिता से पैसा कमाता है वह अच्छा तो लिखेगा ही।
एक और जगह चर्चा हुई कि जाल पर लिखने वालों को अपनी औकात में रहना चाहिए साहित्य वाहित्य उनके बस की नहीं है।
क्या पत्रकारिता साहित्य है? क्या चिट्ठा लिखना साहित्य है? क्या चिट्ठाकार पत्रकार है? वैसे तो यह केवल शब्द ही हैं, मुझे इन सवालों के जवाब नहीं पता।
एक बहुत अच्छी शुरुआत, इस लेख में कई चीज़ें उत्तेजनात्मक हैं इसलिए बहुत हो गया, अब होते हैं हम नौ दो ग्यारह।
मेरे हिसाब से इन चिट्ठों और गैर पत्रकारी चिट्ठों में फ़र्क ये हैं कि
ये पेशेवर पत्रकारों द्वारा लिखे गए हैं
इनके लेखों में वर्तनी और व्याकरण की गलतियाँ नहीं के बराबर हैं
भाषा में स्वाभाविकता है
एक मुँहफटपना है
लम्बे लम्बे लेख हैं, बिना अनुच्छेदों में विभाजन के, और बिना सन्दर्भों, और कड़ियों के
ख़ास विषयों को छू रहे हैं
और जोड़ें
10.6.07
अब पाक साफ़ बीयर हिन्दुस्तान में
अचरज खबर पढ़ के भी हुआ, और गुलाबी अङ्ग्रेज़ी अखबार में हिन्दी का लेख देख कर भी।
मन्थन चल रहा है कि किस बात को ले के ज़्यादा अचरज हुआ। मन्थन करते करते होते हैं अब नौ दो ग्यारह।
8.6.07
८४ बोतल बियर व ७३ पव्वे
बाड़मेर पुलिस यह बता रही है कि
होटल मे से ६७ बोतल बियर, मोहन राम पुत्र सवा राम माली नि० सिन्धरी कि होटल मे ११ बियर व ४४ पव्वे अंग्रेजी शराब, मोहन सिंह पुत्र सुर सिंह राजपूत नि० खानोदा कि होटल से ५२ पव्वे अंग्रेजी शराब, दुदा राम पुत्र दुर्गा राम जाट नि० मन्नावास के घर से ५७ बोतल व २७ पव्वे अंग्रेजी शराब व ३ बोतल बियर मय एक पेकिंग मशीन, खगा राम पुत्र हर्जी राम जाट नि० पयला खुरद कि दुकान से ८४ बोतल बियर व ७३ पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद kar थाना सिन्धरी पर आबकारी अधिनियम के तहत ५ मुकदमे दर्ज किये गए।बाकी सब तो ठीक है, पर kar को भी कर कर देते तो बढ़िया होता। बहुत ही सराहनीय प्रयास है। मई २००७ से ले के अब तक ब्यौरावर थाने की गतिविधियों का लेखाजोखा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)