होटल मे से ६७ बोतल बियर, मोहन राम पुत्र सवा राम माली नि० सिन्धरी कि होटल मे ११ बियर व ४४ पव्वे अंग्रेजी शराब, मोहन सिंह पुत्र सुर सिंह राजपूत नि० खानोदा कि होटल से ५२ पव्वे अंग्रेजी शराब, दुदा राम पुत्र दुर्गा राम जाट नि० मन्नावास के घर से ५७ बोतल व २७ पव्वे अंग्रेजी शराब व ३ बोतल बियर मय एक पेकिंग मशीन, खगा राम पुत्र हर्जी राम जाट नि० पयला खुरद कि दुकान से ८४ बोतल बियर व ७३ पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद kar थाना सिन्धरी पर आबकारी अधिनियम के तहत ५ मुकदमे दर्ज किये गए।बाकी सब तो ठीक है, पर kar को भी कर कर देते तो बढ़िया होता। बहुत ही सराहनीय प्रयास है। मई २००७ से ले के अब तक ब्यौरावर थाने की गतिविधियों का लेखाजोखा है।
8.6.07
८४ बोतल बियर व ७३ पव्वे
बाड़मेर पुलिस यह बता रही है कि
1 टिप्पणी:
सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
चलो kar ही सही, पुलिस जी ने हिन्दी में ब्लॉग लिखना तो शुरु किया। :)
जवाब देंहटाएं