12.10.06

हिन्दी का एक और ऐडसेंस विज्ञापन

ऐडसेंस हिन्दी आईडीबीआई पाइप एक और विज्ञापन जीमेल के हिन्दी अन्तरापृष्ठ में। इस विज्ञापन में लेखक ने पूर्णविराम (।) के बजाय पाइप() का इस्तेमाल किया है। साथ ही, शीर्षक और वर्णन मिल के एक वाक्य बन रहे हैं, ऐडवर्ड्स विज्ञापन नीतियों के तहत शीर्षक और वर्णन अलग अलग भी मायने रखने चाहिएँ। लेकिन दिक्कत यह भी है कि यूटीऍफ़-8 में होने की वजह से देवनागरी अक्षर काफ़ी जगह खा जाते हैं अतः ज़्यादा सामग्री कम जगह में डालने की कोशिश की गई है। शायद इसीलिए पूर्णविराम की जगह पाइप भी लगाया हो, या फिर अज्ञानवश भी हो सकता है। चाहें तो आप भी अपने धन्धे के हिन्दी ऐडवर्ड्स विज्ञापन छाप सकते हैं।

9.10.06

जीमेल में हिन्दी के एक साथ दो दो विज्ञापन

और अब, मेरे जीमेल खाते में - हिन्दी अन्तरापृष्ठ के साथ - एक ही साथ दो दो हिन्दी के विज्ञापन दिखे - पहली बार। एक है हिन्दी.को.इन खोजक का और दूसरा है लोकतेज अखबार का। हिन्दी ऐडसेंस पहली बार हिन्दी के दो विज्ञापन एक ही पट्टी पर दिखे हैं। बढ़िया है।