9.9.04

मन्त्रालय में हिन्दी का प्रयोग

सरकारी ब्यौरे पढ़ के नींद तो आती है, पर हिन्दी के इस्तेमाल के लिए पैसे बाँटने की बात के बारे में आपका ख़याल है? वैसे, मैं यह जानना चाहता हूँ कि आप में से किसी ने पर्ल व सिग्विन का विण्डोज़ में इस्तेमाल किया है क्या? आपका कैसा अनुभव है? और यह ऍक्टिव पर्ल क्या है?

1 टिप्पणी:

  1. नस्कार आलोक।
    आप के लिये थोडी जानकारी ---
    - पर्ल विण्डोज़ पर इस्तेमाल करना आसान है।
    - सिग्विन से आप विण्डोज़ पर यूनिक्स जैसा माहौल बना सकते हैं। ये भी काम करने में आसान है।
    - ऐक्टिव पर्ल - एक पर्ल का implementation है ऐक्टिव स्टेट द्वारा। विन्डोज के लिये ये अच्छे से काम करता है।

    जवाब देंहटाएं

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।