31.7.07

शब्दकोष, गूगल पट्टी में

अक्षरमाला मञ्च की यह चर्चा बता रही है कि http://toolbar.google.com/buttons/add?url=http://www.aksharamala.com/e2h.xml पर चटका लगाने से आपकी गूगल उपकरण पट्टी में यह शब्दकोष बस जाएगा। फिर, किसी भी अङ्ग्रेज़ी शब्द का हिन्दी अनुवाद पाने के लिए गूगल पट्टी में शब्द प्रविष्ट करें और पट्टी पर नए पैदा हुए "हि" पर चटका लगाएँ।

गूगल अक्षरमाला

चटका लगाने से सीधे परिणाम पृष्ठ पर पहुँचेंगे, जहाँ शब्दार्थ मिलेगा। इसी प्रकार की सुविधा तेलुगु के लिए भी उपलब्ध है। फ़ायर्फ़ोक्स के दाएँ कोने वाले खोज बक्से में चीज़े जोड़ने के लिए भी ऐसा ही कुछ करना होता है, याद नहीं क्या।

7 टिप्‍पणियां:

  1. वाह!! यह हुई ना काम की बात मैं ने तो संस्थापन भी कर लिया.

    धन्यवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  2. यह तो आज की अति मस्त चीज हुई. अब देखते हैं कि शब्द भण्डार कितना वृहत है. shabdkosh.com में बहुत से शब्द नहीं मिलते!
    ट्राई किये 5 में से 1 नहीं पाया : perambulator नहीं था!
    बहुत अच्छी सुविधा है मेरे जैसे हिन्दी शब्द खोजक के लिये.

    जवाब देंहटाएं
  3. ये बढ़िया खबर है.

    अक्षरमाला का शब्दकोश भंडार यूं तो अच्छा है. यहां कैसी सुविधा है देखनी होगी.

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ये तो बहुत काम की चीज लाए।

    फायरफॉक्स के स‌र्च बॉक्स में कोई नया इंजन जोड़ने के लिए http://mycroft.mozdev.org पर जाएँ।

    शब्दकोष.कॉम का इंजन जोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

    जवाब देंहटाएं
  5. आलोक, ऐसा एक "बटन" चिट्ठाजगत खोज के लिए भी बनाओ तो अच्छा काम आ सकता है. मैंने गीतायन पर गानों की खोज के लिए एक ऐसा बटन बनाया था. अगर गूगल की टूलबार साइट पर जाकर "Hindi" ढूँढो तो दोनों दिखते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  6. आलोक, ऐसा एक "बटन" चिट्ठाजगत खोज के लिए भी बनाओ तो अच्छा काम आ सकता है.
    यह खोज सुविधा चिट्ठाजगत के लिए अब लागू हो गई है। सुझाव के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  7. वेब पर हिन्दी देख कर अच्छा लगता है
    हिन्दी वेबसाइट की संख्या भी बढती जा रही है
    आज कल काफी कम्पनियाँ भी हिन्दी टूल्स लॉन्च कर रही है
    गूगल के समाचार तो हम सबको पता ही होगा , हिन्दी मे सर्च कर सकते है
    गोस्ताट्स नमक कंपनी ने भी एक ट्राफिक परिसंख्यान टूल हिन्दी मे लॉन्च किया है
    http://gostats.in

    इससे जाना जा सकता है की हिन्दी का भविष्य इन्टरनेट पे बहुत अच्छा है

    जवाब देंहटाएं

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।