23.9.13

अपना ब्लागर वाले चिट्ठे के लेख तुरंत गूगल+ पर भी छापें

पिछले लेख में मैंने लिखा था कि अपने ब्लॉगर के लेखों को ट्विटर और फ़ेसबुक पर तुरंत कैसे छापा जा सकता है। इनका एक और भाई है, गूगल+ - उसपर भी आप लेख तुरंत छाप सकते हैं, पर थोड़ा घुमा फिरा के।


  1. पहले तो गूगल+ पर अपने चिट्ठे के लिए एक गूगल+ नया पन्ना बनाएँ।  यदि आपके पास पहले ही कोई गूगल+ पन्ना हो तो उसका ही इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  2. उसके बाद, बफ़र ऐप में एक खाता खोलें। अगर आपके पास पहले ही यहाँ खाता हो, तो उसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. उसके बाद https://ifttt.com/recipes/119438 - इफ़ दिस देन दैट के इस नुस्खे का इस्तेमाल करें।

यह नुस्खा बनाने के बाद मैं पहली बार इसका अब इस्तेमाल कर रहा हूँ, अब यह लेख तुरंत ही इन जगहों पर छप जाना चाहिए -

  1. ट्विटर
  2. फ़ेसबुक
  3. गूगल+
आजमा के देखिए। अब हम होते हैं नौ दो ग्यारह।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।