12.2.08
मेरे फ़ोन में हिन्दी नहीं, कोई गल नहीं। पीसी में तो है न? भेजो समोसे दनादन
हिन्दी में समोसे भेजने के लिए ज़रूरी नहीं कि फ़ोन में हिन्दी हो, न ही पढ़ने के लिए। मेरे नोकिया ६२६० में हिन्दी नहीं है, पर पीसी पर नोकिया पीसी स्यूट लगाया, फ़ोन को सी ए ५३ केबल से जोड़ा, और पहले सन्देश लिखा - मोबाइल से नहीं, पी सी से -
फिर समोसा भेजा -
समोसा पहुँचा दिया गया -
क्योंकि समोसा मैंने भेजा तो खुद ही को था, इसलिए टूँ टूँ आ गई एक सेकिंड बाद।
तो हमने समोसे के लिए हाथ बढ़ाया,
और पूरा का पूरा हिन्दी में मिला!
जबकि फ़ोन को न हिन्दी के समोसे बनाना आता है, न खाना - सिर्फ़ डब्बे ही दिखते हैं फ़ोन में।
केबल नहीं हो तो पीसी और फ़ोन दोनो में नीलदन्त हो तो भी चलेगा! इस सब को करने के लिए जी पी आर ऍस की भी ज़रूरत नहीं है।
यानी भले ही हिन्दी फ़ोन पर नहीं दिखे, केबल या नीले दाँत तो आप उसमें गाड़ ही सकते हैं!
जब तक रहेगा नोकिया का केबल, समोसे में रहेगी हिन्दी।
(तुक नहीं मिली, इसलिए होता हूँ नौ दो ग्यारह।)
6 टिप्पणियां:
सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
तुक नहीं मिली, इसलिए होता हूँ नौ दो ग्यारह।
जवाब देंहटाएं-------------------------
९-२-११ मत होइये तुक हम मिला देते हैं -
नोकिया का रक्खो केबल हमेशा। हिन्दी का खाओ लजीज समोसा!
बाकी, और बेहतर तुक मिलाने वाले बहुत हैं - चिठ्ठाजगत तो कलावर्ग वालों से अंटा पड़ा है!
बहुतै अच्छी जानकारी बताए हो, हम आज ही ट्राई मारूंगा, इसी बहाने मोबाइल वाली यूएसबी केबिल भी इस्तेमाल हो जाएगी,जब से आई है तब से डब्बे मे पड़ी हुई है।
जवाब देंहटाएंप्रभु ऊ सबे तो ठीक है समोसा आप बनाए भी लिए और चट भी कर लिए, पर मेरे पीसी सुईट में तो संदेश कंप्यूटरवा से भेजने का विकल्प ही नहीं है अब, पुराने वर्जन में होता था! :(
जवाब देंहटाएंकौन सा पीसी स्यूट है आपका? 6.85.1.14 था मेरा। और फ़ोन कौन सा है? लिफ़ाफ़ा बना नहीं दिखता है क्या उसमें? समोसे रखने बनाने के लिए।
जवाब देंहटाएंज्ञानदत्त पांडे जी, सिर्फ एक शब्द का जोड़ना है और तुक भी तैयार और तर्क भी. लिजिये पेश है -
जवाब देंहटाएंजब तक रहेगा नोकिया का केबल, समोसे में रहेगी हिन्दी स्टेबल.
अब 9 - 2- 11 को 11 नही 22 होना होगा.
आलोक भाई, मेरे पास वर्जन संख्या 6.81.13.0 है। इसमें समोसे का बंद लिफ़ाफ़ा तो दिखे है पर वह सिर्फ़ फोन पर पड़े पुराने बासी समोसे और कोई नया ताज़ा समोसा आया हो तो उसको देखने के लिए है। नया समोसा बना के भेजने का जुगाड़ कहीं दिख न रहा मन्ने, इससे पुराना जो वर्जन था उसमें तो दिखे था। खैर, नया वर्जन डाल लेवेंगे और फिर देखते हैं कि भेज सके हैं कि नहीं। :)
जवाब देंहटाएं