विकिपीडिया वालों का ही प्रकल्प है विकिस्रोत - जहाँ पर आप किसी भी किताब का स्रोत - यानी मसाला - डाल सकते हैं और फिर उसे पीडीएफ़ या ओपनऑफ़िस प्रारूप में उतार सकते हैं।
उनके पीडीएफ़ बनाने वाले तंत्रांश में देवनागरी संयुक्ताक्षर ठीक से नहीं बनते हैं। इसका ब्यौरा दिया था, अब शायद ठीक करने का काम शुरू हो गया है।
पंगा mwlib नाम की लाइब्रेरी में है।
बढ़िया है। आशा है यह त्रुटि शीघ्र ही नौ दो ग्यारह होगी।
जानकारी का शुक्रिया ।
जवाब देंहटाएं