अग़र आपके पास है और आप बङ्गलोर में हैं तो मुझपर थोड़ा रहम करें। थक गया मैं ब्लास्टर वाइरस से। अभी विण्डोज़ पार्टिशन एकदम बर्बाद हो चुका है। लिनक्स पर ही काम हो पाता है। वाइरस( या वर्म ?) के पॅच के लिए सर्विस पॅक २+ चाहिए नहीं तो पॅच लगता ही नहीं। क्या करें। ब्लास्टर की वजह से विण्डोज़ अप्डेट भी नहीं हो पा रहा है। बस सीडी ही एक निदान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।