19.7.05

गुमशुदा की तलाश

याद है, हर रोज 6:55 को दूरदर्शन पर खोए हुए व्यक्तियों की सूचना आती थी? उद्घोषिका मुस्कुरा के कहती थी, 'आइए अब आपको खोए हुए व्यक्तियों की सूचना दे दें?' फिर किसी ने शिकायत की कि मुस्कुरा के क्यों बोल रही हैं, तो सञ्जीदा हो के घोषणा होने लगी थी। दो करोड़ पचास लाख पाइए: बिन लादेन, ऐमान अल ज़वाहिरी,अबू मसाब अल ज़रक़ावी, पचास लाख डॉलर पाइए: हबीस अब्दुल्ला अल साउब, सैफ़ अल आदेल, अब्दुल्लाह अहमद अब्दुल्लाह, अहमद मोहम्मद हामिद अली, अनस अल लिबी, मुहसिन मूसा मतवाल्ली अतवाह, फ़ाहिद मोहम्मद अल्ली म्सलाम, मुस्तफ़ा सेतमारियम नासर मुफ़्त में पकड़ाइए - ऐडम याहिये गदाहन और अन्त में, ऊपर वाली पट्टी की हिन्दी ठीक करने के लिए मेरी ओर से पाँच डॉलर इनाम। चिट्ठी लिख दी है

2 टिप्‍पणियां:

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।