21.3.09

आज की कारस्तानियाँ

आज के दिन मैं नौ दो ग्यारह होने से पहले यह सब करते हुए धरा गया -
  • 22:25 वैसे मेरे फ़ोन पे - नोकिया २६२६ - पर देवनागरी ग़ायब कर देता है ट्विटर। पहले नहीं करता था। शायद कभी ठीक चलता है कभी नहीं #
  • 22:26 ट्विटर की त्रुटियों का ब्यौरा कहाँ दें? #
  • 22:33 शुक्रिया - RT @vipuljain ने हिंदी के अक्षर खा जाने वाली ट्विटरी चिड़िया की शिकायत दर्ज कर दी है #
  • 22:45 RT @jagdish 4-5 दिनोँ से ही गायब है #
  • 23:02 आज मज़ा आया पर सोना है। कल छुट्टी नहीं है। विदा दोस्तों #
  • 07:44 नवरोज़ मुबारक #
  • 19:00 छुट्टी #
  • 20:23 सेवंटीऍमऍम का समोसा आया है। किसी ने इस्तेमाल किया है? कैसा है? #
  • 20:26 RT @p4poetry वक़्त सही है cli.gs/n9TrHu #
  • 20:42 मस्त - १ जनवरी १९७० :) RT @chitthajagat 1970 में भी चिट्ठे लिखे जाते थे? is.gd/ojZf #
यह सेवा पेश की है लाउडट्विटर ने, उनको धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।