3.7.06
व्याकरण और हिज्जे
कई लोगों की प्रविष्टियाँ पढ़ के कर लगा कि अरे दइया, मैं लिखने में इतनी ग़लतियाँ करता हूँ। शायद किसीने किसी ने टोका होता तो मैं इन्हें सुधार भी लेता।
सो आज से मीन मेख अभियान शुरू किया है, दूसरों के लिखे में ग़लतियाँ निकालने का, इस उम्मीद में कि लोग यही कड़वी दवा मुझे भी पिलाने को अग्रसर होंगे।
अब होते हैं नौ दो ग्यारह, हमें है अब दफ़्तर जाना।
15 टिप्पणियां:
सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यह आप अच्छा करने जा रहे हैं. शुभस्य शिघ्रम. निकालीये मीन-मेख, आपका स्वागत हैं. वैसे भी हिज्जे जिसे हिन्दी में वर्तनी कहते हैं कि सर्वाधिक भुलें मेरी ही होती हैं.
जवाब देंहटाएं"कई लोगों की प्रविष्टियाँ पढ़ के लगा..."
क्या इसे इस प्रकार नहीं लिखा जाना चाहिए
"कई लोगों की प्रविष्टियाँ पढ़ कर लगा..."
पहले वाली मुम्बईया हिन्दी लगती हैं.
c/शिघ्रम/शीघ्रम्
जवाब देंहटाएंवैसे शीघ्रम भी चलेगा।
c/निकालीये/निकालिये या निकालिए
c/भुलें/भूलें
पढ़ के लगा - मेरे हिसाब से तो ठीक ही है - के और कर - दोनो ही।
औरों के क्या विचार हैं?
मुम्बईया हिन्दी लगती हैं.
जवाब देंहटाएंहैं नहीं, है।
देखा आलोकजी, मैं ना कहता था की सबसे ज्यादा वर्तनी की भूलें मैं ही करता हुं. चार पंक्तियों में आठ भूले वाली बात हो गई.
जवाब देंहटाएंहालाकि "पढ़ के लगा" अभी भी नहीं जच रहा.
और यह हैं तथा है का क्या चक्कर हैं.
कब हैं होता हैं और कब है.
कब हैं होता हैं और कब है.
जवाब देंहटाएंहैं - बहुवचन
है - एकवचन
पढ़ के लगा
जवाब देंहटाएंएक उदाहरण -
कर के लगा
या
कर कर लगा?
मेरे हिसाब से दोनो सही हैं, क्षेत्रीय फेरबदल हो सकते हैं।
आपका धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंहै में भी एकवचन-बहुवचन!! यह बात मेरी जानकारी में नहीं थी.
लगता है यह चर्चा परिचर्चा पर होती तो और लम्बी चलती, यहाँ इसे आगे बढ़ाना सही नहीं हैं.
वर्तनीयाँ याद नहीं रहती इस लिए स्कुल के जमाने में हमेंशा मेरे 10-15 अंक कट जाते थे और मैं एक-दो अंको से कक्षा में दुसरे क्रम पर आता था.
आगे बढ़ाना सही नहीं हैं
जवाब देंहटाएंआगे बढ़ाना सही नहीं है
c/वर्तनीयाँ/वर्तनियाँ
c/स्कुल/स्कूल
c/दुसरे/दूसरे
आलोक,
जवाब देंहटाएंबढ़िया. अभियान में मुझे भी शामिल समझो यानी मेरी ग़लतियाँ बताने में संकोच मत करना.
'पढ़कर' ज़्यादा उचित है. 'करकर' ना लिखने की वजह तो जाहिर है. यह भ्रामक है, इसलिए 'करके' लिखते हैं. पर अन्यथा 'कर' की जगह 'के' लिखना ठीक नहीं है, भ्रमकारी भी हो सकता है.
तो लो शुरू करें सुधाराक्षरी लेकर.. :)
किसीने -> किसी ने
बहुत बढ़िया काम का बीड़ा उठाने के लिए गुड-लक।
जवाब देंहटाएं> शायद (किसीने) किसी ने टोका होता..
इन नियमों के अनुसार किसीने सही है।
>... गीता प्रेस वाले, मेरा मतलब हैगीता प्रेसवाले...
यहाँ क्या अन्तर है? मुझे तो पहला ही सही लग रहा है।
यह भी देखें।
जवाब देंहटाएंअन्तर, प्रेस वाले और प्रेसवाले के बीच - इङ्गित करने की कोशिश थी।
जवाब देंहटाएंइन नियमों के अनुसार किसीने सही है।
जवाब देंहटाएंरमण जी:
उन नियमों के हिसाब से भी यह सही नहीं है। 'किसी' सर्वनाम नहीं है।
मुझे लगता है कि "किसी" सर्वनाम है।
जवाब देंहटाएंअरे! यहां तो कदाचित अर्थ ही बदल सकता है (अथवा नहीं भी) वर्तनी की बात भी अनूप जी इसी चिठ्ठे में कर रहे थे, अब क्या मंतव्य है यह तो अनूप भाई ही जानें ।
जवाब देंहटाएं