18.7.06
रेल टिकट बिक्री बन्द की जाएगी
18 जुलाई को रात बारह बजे से हिन्दुस्तान में सभी रेल टिकटें बेचना बन्द कर दिया जाएगा।
भारत सरकार के विश्लेषकों ने पाया है कि आतङ्कवादी रेलगाड़ियों में बमों के जरिए दहशत फैलाते हैं। अतः सभी रेल सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया गया है कि वे भारत के अन्दर रेल टिकट बेचना बन्द कर दें।
लेकिन, यदि वे रेलगाड़ियों के टिकटों को बस डिपो पर बेचें तो सरकार को कोई आपत्ति नहीं है।
1 टिप्पणी:
सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बढ़िया व्यंग्य है! :)
जवाब देंहटाएं