सिल्पा यानी संतोष तोट्टिङ्गल की स्वतंत्र इंडियन लैंग्वेज प्रोसेसिंग ऍप्लिकेशंस। बड़ा सोच समझ के सिल्पा नाम रखा है!
सारा माल पाइथन में हैं - साँप नहीं प्रोग्रामिंग भाषा पाइथन में। कोई नहीं, अपने को भी नहीं आती, पर आप और मैं यहाँ पर इसका परीक्षण कर सकते हैं जैसे कि क्रमांकन, लिप्यंतरण, भाषा अनुमानक और न जाने क्या क्या।
और अगर कुछ सही न चलता दिखे तो नौ दो ग्यारह होने से पहले संतोष को डाक भेज दें। यही तो मकसद था बताने का! http://smc.org.in/silpa
कमाल की चीज़ें खोज लाते हैं आप। शुक्रिया!
जवाब देंहटाएंयह पाइथन जानते तो नहीं है पर देखकर कुछ समझने की कोशिश करते है |
जवाब देंहटाएंआपके बताए http://silpa.org.in पर तो कुछ नहीं मिला लेकिन http://smc.org.in/silpa पर देख लिया
जवाब देंहटाएं:) बस यूं ही बताया...
Sanjay जी, इसे बदल के सही कर दिया है, http://smc.org.in/silpa ही होना चाहिए था। बताने के लिए शुक्रिया!
जवाब देंहटाएं