8.12.07

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस ऑन्लाइन

माइक्रोसॉफ़्ट वाले आपका ऑफ़िस ऑन्लाइन में स्वागत कर रहे हैं, वह भी निःशुल्क, और वह भी हिन्दी में। पता चला कि माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के सात अलग अलग संस्करण हैं, जेब के भार के आधार पर। सहायता और नुस्खे, और थोड़ा बहुत फ़ोकट का माल भी है, पर उतना नहीं जितना ओपन ऑफ़िस में, पर उसके बारे में मुक्त तंत्रांश दिवस पर।

6 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे लगता है कि नाहक ही आपने यहाँ चीनी या जापानी भाषा जोड़ी है. मुझे टिप्पणी करने वाले लिंक ढूंढने के लिए मारामारी करनी पड़ी.

    रहा सवाल हिन्दी माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस 2007 को जांचने परखने की बात है, तो मैंने वहां कोई तीन चार महीने पहले से पंजीकरण करवाया हुआ है. डेमो संस्करण मुझे अभी तक नहीं मिला है:(

    पुनश्च - ब्लॉगर में भाषा सेटिंग अंग्रेजी ही कर दें!

    जवाब देंहटाएं
  2. टिप्‍पणी करने में हम भी सफल हुए :)

    जवाब देंहटाएं
  3. सफलतापूर्वक टिप्पणी कर पाने पर बधाई!
    मैंने ब्लॉगर वालों को लिखा है हिन्दी वापस लाने को, आप भी लिखें। समाधान वही है, अंग्रेज़ी कर दी तो इस बारे में हम सब भूल जाएँगे।

    जवाब देंहटाएं
  4. यह साइट हिन्दी की स्तरीय साइटों मे एक है. सुन्दर. खोज भी अच्छा कार्य करता है.

    यह जापानी-हिन्दी विकल्प वाला क्या चक्कर है?

    जवाब देंहटाएं
  5. यदि मुक्त सॉफ्टवेयर मुफ्त है तो माईक्रोसॉफ्ट को पैसे में कुछ न कुछ तो कमी करनी पड़ेगी।

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामी6:15 pm

    Download Movies for free, download bollywood movies for free http://www.spideronweb.com/forum/

    जवाब देंहटाएं

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।