18.6.08

फ़ायर्फ़ाक्स ३ उतारने का दिन आज है - १८-जून-२००८ - उतारें और हिन्दी प्रदर्शन की समस्याएँ हल करें

फ़ायर्फ़ाक्स ब्राउज़र का नया उद्धरण कल रात भारतीय समयानुसार साढ़े दस बजे उद्घाटित हुआ।

इसका इस्तेमाल करने में हिन्दी के पाठकों और लेखकों को कई फ़ायदे हैं। एक तो यह ज़्यादा तेज़ है, दूसरा आपकी पुराने फ़ायर्फ़ाक्स की टूलबार आदि भी यथावत चलेंगी, और तीसरी सबसे बड़ी बात, हिन्दी के प्रदर्शन में जो समस्याएँ यदा कदा फ़ायर्फ़ाक्स पर आती थीं, वह फ़ायर्फ़ाक्स ३ में बिल्कुल ठीक कर दी गई हैं। तो आप भी उतारिए फ़ायर्फ़ाक्स ३ आज ही -

फ़ायर्फ़ाक्स के आधिकारिक स्थल से एक चटके में डाउनलोड करें

6 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामी9:05 am

    thanks
    download karliaa . hindi ki problem solve ho gayee
    thanks again

    जवाब देंहटाएं
  2. पहले बताना था जी, हम तो 17 तारीख समझ कल ही उतार लिये थे.

    जवाब देंहटाएं
  3. अब इसे हिन्दी में कैसे करें? जानकार लोग जुगाड़ बिठाओ भाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. फायर फॉक्स ३ रिलीज केन्डीडेट से काम चला रहे हैं. कोई परिवर्तन है क्या?

    जवाब देंहटाएं
  5. रिलीज़ कैंडिडेट के मुकाबले यूँ तो कुछ नहीं - वैसे भी एक दो दिन में स्वतः परिवर्धित हो जाएगा। मगर यदि नहीं होता है तो टूलबार और प्लगिन आदि के हिसाब से रिलीज़ कैंडिडेट त्यागना अच्छा होगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. आलोक जी डाउनलोड तो हमने भी कर लिया है। शुक्रिया इसे बताने के लिए।

    चलिए हमने भी रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करा दिया। :)

    जवाब देंहटाएं

सभी टिप्पणियाँ ९-२-११ की टिप्पणी नीति के अधीन होंगी। टिप्पणियों को अन्यत्र पुनः प्रकाशित करने के पहले मूल लेखकों की अनुमति लेनी आवश्यक है।