मोज़िला की गिनती बता रही है कि पिछले बारह घंटे में ४१ लाख बार फ़ायर्फ़ाक्स ३ उतारा जा चुका है। यह इंटर्नेट एक्स्पलोरर, ऑपेरा और सफ़ारी की तरह ही एक ब्राउज़र है जो कि बिल्कुल मुफ़्त, बहुत तेज़ और हिन्दी प्रदर्शन अच्छी तरह करने वाला है।
मोज़िला वाले, जो फ़ायर्फ़ाक्स बनाते हैं – आज रात यानी १८-जून-२००८ साढ़े दस बजे आपको फ़ायर्फ़ाक्स उतारने का न्यौता दे रहे हैं।
वैसे उतार तो आप बाद में भी सकते हैं पर कीर्तिमान स्थापित करना है न २४ घंटे में अधिकाधिक लोगों द्वारा उतारने का!
रचना जी ने तो उतार लिया है, और वह कह रही हैं कि हिन्दी प्रदर्शन में फ़ायर्फ़ाक्स में जो पहले समस्याएँ थीं, वह अब दूर हो चुकी हैं। आप भी जाइए फ़ायर्फ़ाक्स के स्थल पर, और आजमाइए इसे।
apna link khola to sanjay begani ji kaa profile deekha , kyaa ab profile bhi hijack honey lagey haen
जवाब देंहटाएंजी हा, फायदा तो यही रहा कि हिन्दी बढिया दिखने लगी। बाकी आपका जोश बहुत अच्छा लग रहा है फॉयरफॉक्स के प्रति!
जवाब देंहटाएंरचना जी ठीक कर दिया है!
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंमैं भी फायरफ़ाकस की तेज गति का बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ।
जवाब देंहटाएंआलोक जी मेरा मैने फायरफोक्स install किया सुन्दर है अच्छा है पर लगता साईट को जल्दी नही खोल रहा पहले वाले फायरफोक्स की तुलना मे। क्या वजह हो सकती है। कही कोई सेटिग तो नही करनी पडेगी। प्लीज मार्गदशर्न करे।
जवाब देंहटाएंभाई डाउनलोड करके मजा आ गया। पहले मैं जब कोई हिन्दी विकिपिडिया साइट खोलता था तो उसका यू आर एल बहुत ही विचित्र ढ़ंग से डिस्प्ले होता था। अब देवनागरी-युक्त यू आर एल भी बहुत ही साफ-साफ दिखायी दे रहा है।
जवाब देंहटाएंकिन्तु इसमे एक नयी समस्या आ गयी है। अपनी हिन्दी विकि में जो अन्तर्निर्मित सम्पादित्र (यानी फोनेटिक ट्रन्सलिटरेशन बेस्ड एडिटर) है वह इसमे नहीं आ रहा है। हिन्दी विकि के ज्ञानीजनों को सुचित करता हूँ।
डाउनलोड/इंस्टाल कर चुके... शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
जवाब देंहटाएंहिन्दी अच्छी देखनी है तो फिर ई आग वाली लोमड़िया को काहे थामें, ऑपरा से अच्छी हिन्दी तो कोई भी नहीं दिखाता है और ऊ का नवा वर्ज़न 9.5 बहुत ही बढ़िया है, आज भी वैसी ही गति है जिसको पाने की कोशिश ई लोमड़िया करे है! ;)
जवाब देंहटाएंबाकी उतारे तो अपन कल ही लिए थे जब यह उपलब्ध हुआ था। बाद में सुना कि लोगों को उतारने में परेशानी आ रही थी क्योंकि मोज़िला के सर्वर टाइमआऊट हो रहे थे! ;)
अमीत ने सही कहा, ऑपेरा भी जकाजक है.
जवाब देंहटाएं